पहनें सूती वस्त्र औ, बैठें शीतल छाँव।
बैठें शीतल छाँव, कीजिये भोजन हल्का
आधा करें अनाज, खूब हो सेवन फल का।
कहनी इतनी बात, ताप से रहें सँभलकर
बाहर धरें न पाँव, चढ़े जब सूरज सिर पर।
गर्मी का इक रूप ये, लगता बड़ा हसीन।
सुबह बुलाती बाग में, दुपहर घर में लीन।
दुपहर घर में लीन, सुलाते कूलर ए॰सी॰
उतना ही आनंद, जहाँ क्षमता हो जैसी।
कहनी इतनी बात, न कोई मौसम फीका
लगता बड़ा हसीन, रूप यह भी गर्मी का।
-कल्पना रामानी
No comments:
Post a Comment