Wednesday 26 December 2012

सुबह साँवली शाम सी



सुबह साँवली शाम सी, दिन हैं रात समान।
देख दिवाकर हो रहा, एक दीप का भान।
एक दीप का भान, व्योम कुहरे में बदला।
तम ही तम चहुं ओर, गुम हुआ रंग सुनहला।
शीत चढ़ी परवान, हवाएँ हुईं बाँवली
दिन हैं रात समान, शाम सी सुबह साँवली। 
----------------- 

शीतल रानी अब हमें, कर दो तुम आज़ाद।
जन जन तुमसे कर रहा, हाथ जोड़ फरियाद।
हाथ जोड़ फरियाद, देश है यह दीनों का।
कुछ कर लो महसूस, दर्द उघड़े सीनों का।
नए साल के साथ, मिटा दो पीर पुरानी
करो हमें आज़ाद, शीत से, शीतल रानी।


-कल्पना रामानी

No comments:

पुनः पधारिए


आप अपना अमूल्य समय देकर मेरे ब्लॉग पर आए यह मेरे लिए हर्षकारक है। मेरी रचना पसंद आने पर अगर आप दो शब्द टिप्पणी स्वरूप लिखेंगे तो अपने सद मित्रों को मन से जुड़ा हुआ महसूस करूँगी और आपकी उपस्थिति का आभास हमेशा मुझे ऊर्जावान बनाए रखेगा।

धन्यवाद सहित

--कल्पना रामानी

जंगल में मंगल

जंगल में मंगल

प्रेम की झील

प्रेम की झील